महिलाओं ने सातुड़ी तीज पारंपरिक तरीके से मनाई।झूला भी झूले।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में गुरुवार को सुहागिन महिलाएं और बालिकाओं ने सातुड़ी तीज त्यौहार धूमधाम से मनाई।महिलाओं ने बताया की कजली तीज मुख्य पर्व त्यौहार पार्वती जी और भगवान शिव के मिलन का पर्व है।महिलाओं ने सुबह से ही व्रत उपवास रखा और कजली तीज पर महिलाओं ने सुहाग के अखंड रखने और कन्याओं द्वारा शिव जैसा वर मिलने की कामना को लेकर पूजा अर्चना की। कजली तीज पर महिलाओं ने झूला भी झूले और महिलाएं ईसर गौरी की पूजा कर रात्रि में चंद्र देव के दर्शन कर आटे से बने सत्तू का भोग लगाकर व्रत उपवास खोला गया।