तस्वारीया विद्यालय की छात्रा टीना गुर्जर को एथेलेटिक्स में मिला रजत पदक।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजकीय उच्च माध्यमिक
विद्यालय तस्वारिया की कक्षा 12 में अध्यनरत छात्रा सुश्री टीना गुर्जर ने श्री गंगानगर के महाराजा गंगा सिंह स्टेडियम में आयोजित राजस्थान स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 किलोमीटर दोड़ में रजत पदक जीता है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र माहेश्वरी ने बताया कि टीना अपने कोच कन्हैया लाल जाट के नेतृत्व में प्रशिक्षण ले रही है, साथ ही तस्वारिया के आसपास क्षेत्र के लगभग 50 एथलीट प्रतिदिन सुबह और शाम विद्यालय में प्रशिक्षण प्राप्त करके विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।
सत्र 2023-24 में भी विद्यालय की छात्राओं ने जिला स्तरीय चैंपियनशिप जीतकर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक सिराजुद्दीन खान सहित समस्त शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर कोच व खिलाड़ी की भूरी भरी प्रंशसा की है। कोच कन्हैयालाल जाट ने बताया कि यदि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय तस्वारिया में सिंथेटिक ट्रैक की सुविधा उपलब्ध हो जाए तो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार हो सकेंगे।