*पंचवटी विकास समिति,भीलवाड़ा के बैनर भीलवाड़ा नगर विकास न्यास को दिया गया ज्ञापन*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा
आज पंचवटी विकास समिति के पदाधिकारियों की मीटिंग रखी गई जिसमे कॉलोनी में व्याप्त रोड लाइट,सफाई व्यवस्था आदि समस्याओं पर चर्चा की गई ।
इन समस्याओं पर सगठन के अध्यक्ष विक्रम झा द्वारा सचिव नगर विकास न्यास के द्वारा कॉलोनी में बंद पड़े लाइट को जल्द से जल्द ठीक करवाकर आमजन को राहत प्रदान करने का प्रयास किया साथ ही संगठन के सचिव अभिषेक चंडालिया द्वारा नगर निगम के सभापति से स्वक्षता और सफाई पर चर्चा कर कचरा संग्रह करने हेतु नियमित गाड़ी भेजने की मांग की गई ।