गंगापुर रहा शांति पूर्ण बंद, आवश्यक सेवाएं रही बंद से मुक्त, सौंपा ज्ञापन।
गंगापुर-
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
अनुसूचित जाति जनजाति संगठनों के आव्हान पर अनुसूचित जनजाति आरक्षण के वर्गीकरण के विरोध में बुधवार दोपहर 12 बजे तक गंगापुर बाजार शांति पूर्ण बंद रहा। बंद के दौरान चिकित्सा, शिक्षण संस्थान, डेयरी, पेट्रोल पंप आदि आवश्यक सेवाएं बंद से मुक्त रही। बंद के समर्थक नगर के शिवरती दरवाजा पर एकत्रित होकर वहां से रैली निकाल उपखंड कार्यालय पहुंचकर आरक्षण वर्गीकरण के विरोध में राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी दिव्यराज सिंह को ज्ञापन सोपा गया। इस दौरान अंबेडकर विचार मंच के अध्यक्ष ओमप्रकाश चंदेल, शिवलाल जीनगर,सज्जन बेरवा, मदनलाल जीनगर,जगदीश बुलीवाल,जगदीश चंद्र जीनगर, ओमप्रकाश जीनगर,कैलाश रेगर, सुरेश रेगर, योगेश चंदेल ,नवरत्न चंदेल,चेनसुख जीनगर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। बंद के दौरान पुलिस व प्रशासन मुस्तैद रहा।