
भारत विकास परिषद सामाजिक कार्यों से समाज सेवा का कार्य करती है- गोविंद प्रसाद सोडाणी
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
दिनांक 25 अगस्त 2024 को भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने शाहपुरा भारत विकास परिषद शाखा की मीटिंग ली।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मूंदड़ा ओर जिला समन्वयक यशपाल पाटनी ओर भारत विकास परिषद की महिला संयोजिका इंदिरा धूपिया की मौजूदगी में सम्पन्न हुई।
कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्र गीत वंदे मातरम के सामूहिक गान से हुआ।
जिसके बाद सभी अतिथियों का स्वागत परिषद के सदस्यों द्वारा उपरणा पहना कर किया गया।
मीडिया प्रभारी हितेष शर्मा ने बताया कि
इस अवसर पर अतिथियों का शाब्दिक स्वागत महिला संयोजिका इंदिरा धूपिया ने किया उसके बाद जिला समन्वयक यशपाल पाटनी ने शाहपुरा परिषद के कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि परिषद सामाजिक कार्यों को समय समय पर करती आई है जिसमे परिंडे अभियान, पोधोरोपण, बच्चो के लिए, अभिरुचि शिविर इत्यादि।
कार्यकर्म में भारत विकास परिषद शाहपुरा द्धारा फरवरी 2025 में निर्धन परिवार के बालक – बालिकाओं का निशुल्क विवाह सम्मेलन करने की रूपरेखा बनाने , भारत जानो प्रतियोगिता को क्षेत्र के सभी विद्यालयों में करवाने , गुरु वंदन , छात्र अभिनंदन कार्यकर्म को विशाल रूप से करने और अच्छे शिक्षकों को सम्मानित करने पर चर्चा हुई और शाहपुरा शहर में एक नई शाखा के गठन की चर्चा भी हुई जिस पर प्रांतीय अध्यक्ष महोदय ने परिषद के सचिव दिलीप धूपिया को नई शाखा बनाने का दायित्व देते हुऐ संयोजक मनोनीत किया।
कार्यकर्म का समापन राष्ट्र गान से हुआ।
इस अवसर पर परिषद के जिला समन्वयक यशपाल पाटनी, महिला संयोजिका इंदिरा धूपिया, द्रारका प्रसाद पारीक, सचिव दिलीप धूपिया, कोषाध्यक्ष भागचंद मंत्री, उपाध्यक्ष सत्यनारायण सेन, जयशंकर पाराशर,
ओम प्रकाश जी जागेटिया भीलवाड़ा शाखा सदस्य नजर बाई मूंदड़ा ,कंचन देवी मूंदड़ा, सुनीता समदानी, मीडिया प्रभारी हितेष शर्मा , हेमंत खोरवाल, , बुद्धि प्रकाश मीणा,
उमेश जगेठिया सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे।