भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम की श्रृंखला मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय उखलिया व फलामादा में कार्यक्रम आयोजित किया गए । कार्यक्रम संचालक परिषद परिवार के राजेंद्र माहेश्वरी ने परिषद के सेवा और संस्कार प्रकल्पों की जानकारी देकर गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का परिचय दिया।मुख्य वक्ता किशोर राजपाल ने गुरु का जीवन में महत्व पर प्रकाश डालते हुए विद्यार्थियों से आह्वान किया कि पूर्ण श्रद्धा से अपने गुरु का सम्मान करें। कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी,देवा लाल लक्षकार ,राजेंद्र माहेश्वरी और मीनाक्षी भाटिया आदि सदस्यों ने उखलिया विद्यालय में 25 गुरुओं का वंदन और 4 श्रेष्ठ छात्रों का अभिनंदन किया। 384 विद्यार्थियों और 11अभिभावकों की उपस्थिति रही। फलामादा विद्यालय में 21 गुरुओं का वंदन और 3 प्रतिभावान विद्यार्थियों का प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया गया। 270 विद्यार्थियों की उपस्थिति में गुरु के प्रति निष्ठा का संकल्प दिलाया गया। संस्था प्रधान उखलिया सत्यनारायण खाती और फलामादा कार्यवाहक संस्था प्रधान अशोक चौधरी ने अतिथियों का स्वागत और शिक्षक सावर लाल ने आभार ज्ञापित किया ।
भारत विकास परिषद द्वारा गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment