पूर्व छात्र परिषद विद्या भारती का रक्तदान शिविर 1 सितम्बर
✍️ *मोनू नामदेव। द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा
विद्या भारती संस्थान के स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर शास्त्रीनगर विद्यालय के 1995 से 2023 तक अध्ययन कर चुके पूर्व छात्रों की ओर से 1 सितम्बर को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर का आयोजन स्थानीय विद्यालय परिसर में ही 8.15 से 5.30 बजे तक होगा। शिविर में मुख्य अतिथि भीलवाड़ा जिला कलेक्टर श्री नामित जी मेहता होंगे एवम विद्या भारती राजस्थान क्षैत्र के सह संगठन मंत्री श्री गोविंद कुमार जी का मार्गदर्शन मिलेगा। यहां के सभी पूर्व छात्र समय समय पर सामाजिक गतिविधियों का आयोजन करते रहते है। इस कार्यक्रम में भी पूर्व छात्रों की तरफ से कई नवाचार किए जा रहे है। कार्यक्रम स्थल पर भारत के प्रेरणा स्त्रोत महापुरुषों के चित्र लगाए जायेंगे, पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाले चित्र, सेल्फी प्वाइंट, प्लास्टिक मुक्त संदेश आदि सामाजिक संदेश देने वाले चित्र लगाए जायेंगे। शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तवीरो को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।