परिचालक ने वरिष्ठ नागरिक से बदसलूकी कर जबरन वसूला पूरा किराया, भीलवाड़ा आगार के परिचालक की करतूत।
गंगापुर-
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
राजस्थान सरकार तो वरिष्ठ नागरिकों को पूरी तरह से मान सम्मान दे रही है लेकिन उनके मातहत अधिकारी कर्मचारी वरिष्ठ नागरीको को अपमानित करने से बाज नहीं आ रहे हैं ।
राजस्थान सरकार के रोडवेज निगम ने 80 वर्ष से ऊपर वरिष्ठ नागरिकों को रोडवेज में सफर करने को लेकर निशुल्क और उनके सहयात्री को आधा टिकट का प्रावधान कर रखा है लेकिन रोडवेज के परिचालक अपनी मनमानी से वरिष्ठ नागरिकों को परेशान करने पर तुले हुए हैं ।
ताजा मामला गंगापुर के पंचतीर्थ मंदिर मोहल्ला निवासी सेवानिवृत शिक्षक गंगा सिंह चौहान के साथ पेश आया है। दरअसल चौहान भीलवाड़ा से गंगापुर अपने पोते के साथ यात्रा करने को लेकर भीलवाड़ा स्थित स्टेशन से रोडवेज बस नंबर आर जे 14 पी ई 52120 में दोपहर एक बजे सवार हुए बीच रास्ते में भीलवाड़ा आगार की बस जो उदयपुर जाने वाली थी उसके परिचालक रामनिवास ने वरिष्ठ नागरिक चौहान के साथ बदसलूकी करते हुए इस तरह का किसी प्रावधान नहीं होने की बात कहते हुए पूरा टिकट काट दिया साथ ही उनके सहयात्री का भी पूरा टिकट बनाया जब वरिष्ठ नागरिक चौहान ने इस पर आपत्ति जताते हुए राज्य सरकार के नियमों का हवाला दिया तो वह गाली गलौज पर उतारू हो गया। काफी समझाईश के बाद भी वह अपनी मनमानी पर ही अड़ा रहा और वरिष्ठ नागरिक को पूरा किराया चुकाना पड़ा साथ ही उनके से यात्री जिसका आधा किराया ही बनता था उसको भी पूरा टिकट लेना पड़ा।