गंगापुर में राजस्थान भील समाज विकास समिति की बैठक आयोजित।
गंगापुर -.
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
राजस्थान भील समाज विकास समिति शाखा सहाड़ा की एक बैठक उल्लाई चौराहा स्थित भील राणा पुंजा भवन में आयोजित हुई! बैठक में प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी भील राणा पुंजा जयंती 5 अक्टूबर को हर्षोल्लास पूर्वक समारोह आयोजित करने, समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने, समाज में शिक्षा से वंचित रहे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, समाज में कुरितियां को मिटाने सहित अन्य बिंदुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया गया! बैठक में गेहरूलाल भील, माधवलाल भील, गोवर्धन लाल, तेजू भील, नारू लाल, देवीलाल, पार्षद भेरूलाल, नंदलाल, सुरेश चंद्र, कैलाश चंद्र, प्रकाश चंद्र सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे!