श्री गांधी विद्यालय की छ:छात्राओं का इंदिरा प्रियदर्शनी पुरुस्कार हेतु हुआ चयन।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय की छ: छात्राओं का इंदिरा प्रियदर्शनी पुरुस्कार हेतु हुआ चयन। श्री गांधी विद्यालय की छात्रा अंजली खारोल ,मोना कँवर , प्रिय कँवर , अनुराधा गुर्जर , रिंकू जाट ,अंजली सैनी सहित छ: छात्रोंओ को सत्र 2024-25 में इंदिरा प्रियदर्शनी पुरुस्कार हेतु चयन हुआ है I इसमे चार छात्राए कक्षा 12 से तथा दो छात्राए कक्षा 10 से चयन हुई है I कक्षा 12 मे अंजली खारोल , मोना कँवर , प्रिय कँवर एवं अनुराधा गुर्जर इन्हे एक लाख रु. नगद व एक स्कूटी दी जाएगी I इसी प्रकार कक्षा 10 से रिंकू जाट व अंजली सैनी का चयन हुआ है I इन्हे पिचहत्तर हजार रुपये नगद दिये जाएगी I विद्यालय परिवार ने अत्यंत ख़ुशी जाहिर करते हुए श्री गाँधी शिक्षण समिति के मैनेजर महावीर लड्डा , अध्यक्ष चेतन भूरानी, कोषाध्यक्ष मो.सलीम कुरैशी , रामदेव खारोल सहित समिति कार्यकारिणी ने सभी को बधाई दी है I श्याम मिष्ठान भंडार ने भी प्रत्येक छात्राओं को अपनी ओर से पुरुस्कार प्रदान किया है I
श्री गांधी विद्यालय की छ:छात्राओं का इंदिरा प्रियदर्शनी पुरुस्कार हेतु हुआ चयन।
Leave a comment
Leave a comment