चारभुजा बड़ा मंदिर के भंडार से निकले 89,297 रुपए व 1 ग्राम सोना
ट्रस्टियों ने मंदिर के दान पत्र खोलकर गिनती की
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 9 सितंबर
भीलवाड़ा का प्रमुख बड़ा मंदिर श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के आज सोमवार को खोले गए भंडार से 89297 रुपए नगद एवं 1 ग्राम सोना प्राप्त हुआ
ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयलाल समदानी ने बताया कि मंदिर के आज खोले गए दान पत्र से 89297 नगद एवं 1 ग्राम सोना निकला है
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि भंडार की गिनती के समय ट्रस्ट के अध्यक्ष उदयलाल समदानी मंत्री छीतरमल डाड, कोषाध्यक्ष सुनील सोनी, संरक्षक रामेश्वर तोषनीवाल ,चंद्रसिह तोषनीवाल ,बद्रीलाल डाड, रमेश जागेटिया, प्रमोद डाड आदि ने गिनती की दान पात्र से निकले हुए नगद एवं सोने की इंद्राज ट्रस्ट के रजिस्टर में एंट्री कर जमा किए गए