#11011
अजमेर! कृपया अभी बाहर के लोग न आए।
आनासागर की बारादरी को चूहों ने खोखला किया। फॉयसागर को टूटने से बचाने के लिए एक हजार मिट्टी के कट्टे लगाए।
स्मार्ट सिटी नरक बनी। जल जमाव के हालातों के मद्देनजर सेना ने मोर्चा संभाला। डेयरी दूध का भी संकट।
=====================
जो लोग किसी भी कारण से अजमेर आना चाहते हैं, उन्हें अजमेर आने से बचना चाहिए। क्योंकि अजमेर में बाढ़ जैसे हालात हैं। जगह जगह पानी सड़कों पर बह रहा है, जिसकी वजह से रास्ते बंद है। इसे गूगल मैप भी फेल हो गया है। जो युवा गूगल मैप की सहायता से गंतव्य स्थान पर पहुंचते हैं, उन्हें भी परेशानी हो रही है। गूगल वालों को भी पता नहीं कि अजमेर में कहां-कहां जाम लगा हुआ है। हजारों व्यापारिक प्रतिष्ठानों और बहुमंजिला भवनों के बेसमेंट में पानी भरा हुआ है। व्यापारियों को करोड़ों रुपयों का नुकसान हो चुका है। रास्ते बंद होने के कारण दूध के टैंकर डेयरी प्लांट तक नहीं पहुंच रहे है इससे डेयरी दूध की भी कमी हो रही है। जो कॉलोनियां पानी में डूबी है, वहां बड़ी मुश्किल से भोजन सामग्री पहुंचाई जा रही है। अजमेर का हर नागरिक परेशान है। ऐसे में बाहर के लोगों को अजमेर आने से बचना चाहिए। जब अजमेर के लोग ही इतने दुखी और परेशान है, तब बाहर से आने वाले लोगों की परेशानी का अंदाजा लगाया जा सकता है। स्मार्ट सिटी के नाम पर दो हजार करोड़ रुपए खर्च कर दिए जाने के बाद भी पानी की निकासी का इंतजाम नहीं किया जा सकता। जिन अफसरों ने स्मार्ट सिटी बनाने का दावा किया, वह अब अजमेर से जा चुके हैं। आनासागर के भराव क्षेत्र में 9 किलोमीटर लंबा पाथवे बना देने से हालात और खराब हो गए। बाढ़ के हालातों को देखते हुए सेना के जवानों ने मोर्चा संभाल लिया है। आनासागर से निकलने वाले पानी ने शहर भर में तबाही मचा रखी है। आनासागर के एक किनारे बनी ऐतिहासिक बारादरी के चबूतरे को चूहों ने खोखला कर दिया है। कोई 8 फीट ऊंचे चबूतरे से पानी का रिसाव शुरू हो गया है। इतना ही नहीं फॉयसागर को टूटने से बचाने के लिए 3 हजार कट्टे मिट्टे के लगाए गए हैं। हालांकि अब फॉयसागर पर पानी का दबाव कम है, लेकिन आनासागर में अभी भी पानी का दबाव बना हुआ है।
S.P.MITTAL BLOGGER (09-09-2024)
Website- www.spmittal.in
Facebook Page- www.facebook.com/SPMittalblog
Follow me on Twitter- https://twitter.com/spmittalblogger?s=11
Blog- spmittal.blogspot.com
To Add