अमन सेवा समिति द्वारा प्रतिभा सम्मान एवं कैरियर मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय अमन सेवा समिति की ओर से आला हजरत सराय में कोचिंग क्लास में पढ़ने वाले बच्चों को हौसला अफजाई व कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया।
इस प्रोग्राम अध्यक्षता जनाब सलीम खान कुरैशी (SRL Group) ने की ,मुख्य अतिथि जनाब रफीक मंसूरी (TV वाले) व विशिष्ट अतिथि जनाब हाजी इख़्तियार प्रधानाध्यापक थे।
इस प्रोग्राम में जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज रईस मोहम्मद , पूर्व सदर इलियास मोहम्मद कुरैशी, सदर पप्पू भाई कुरैशी, पूर्व पालिका वाइस चैयरमेन सलीम बाबू कुरैशी,पूर्व पार्षद शरीफ गौरी वकील आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम में
सभी वक्ताओं ने तालिम की अहमियत पर जोर दिया, अमन सेवा समिति को पूरा सहयोग का विश्वास दिलाया।
समाजसेवी रफीक मोहम्मद टीवी वालो की और कक्षा-10 की कोचिंग क्लास मे सर्वाधिक प्राप्तांक वाली फलक निशा को कम्प्यूटर सैट, द्वितीय स्थान वाली शानू मंसूरी को कम्प्यूटर टेबल व तीसरे स्थान पर रहने वाली खुशनुमा मंसूरी को स्टडी टेबल व कुर्सी बतौर ईनाम दी गई। सलीम मोहम्मद कुरैशी ठेकेदार की और से कक्षा 10 व 9 सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले को 2100-2100 रूपये दिये गये व कोचिंग क्लास में पढ़ने वाले सभी बच्चों को ठण्डे पानी की बोतल दी गई व इन्हीं की तरफ से वॉलियण्टर को भी पानी की बोतल दी गई।
प्रोग्राम का संचालन वफात मोह मा.सा.ने किया। समिति अध्यक्ष जाकिर खान मंसूरी ने आये मेहमानौं का शुक्रिया अदा किया।
प्रोग्राम में अमन सेवा समिति के सलीम मोहम्मद मंसूरी मा.सा.,अली खान कायमखानी, असलम मोहम्मद सिलावट ,फरियाज मोहम्मद,निसार मोहम्मद, इरफान रंगरेज आदि ने शिरकत की।