*आम चोखला कहार समाज के चुनाव संपन्न।*
*भंवर लाल कहार चुने गए निर्विरोध अध्यक्ष*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा:- जिला मुख्यालय के ढिकोला ग्राम डूंगरी चौराहे स्थित बाला जी मंदिर पर कहार समाज की आम चोखला की बैठक मंगलवार को आयोजित हुए। जिसमे केशियर राम जी मेट कहार ने समाज की आवक जावक का लेखा जोखा रखा। पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया कहार समाज आम चोखला के चुनाव सर्व सहमति से निर्णय पारित कर भंवरलाल उर्फ पप्पू कहार को अध्यक्ष चुना गया साथ ही कार्यकारणी का विस्तार करते हुए उपाध्यक्ष पद पर रतन कोटिया ढिकोला,मिट्ठू खजुरिया बनेड़ा, लक्ष्मण पोरिवार मूशी,गणेश चौहान कनेच्छन,रामेश्वर बगरवार रामपुरा,नंदा मोरी कल्याणपुरा,चंदा मोरी साखलिया,प्रेम चंद बथमी शाहपुरा महामंत्री पद पर प्रह्लाद बथमी,दयाल धीवर,बालू कोटिया,राम जी मेट सेजनवार कोषाध्यक्ष पद पर उगल प्रसाद कोटिया,भीमराज कोटिया मंत्री पद पर लक्ष्मण पोरिवार,बरदु खजुरिया सचिव नाथू थरावा मीडिया प्रभारी दुर्गा लाल कहार सहित सभी पदाधिकारी को निर्विरोध चुना गया।तथा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई और अध्यक्ष वह कार्यकारिणी सदस्यो को समाज के द्वारा साफा पहनाकर स्वागत किया,बाद में भोजन प्रसादी का आयोजन किया गया।