शाहपुरा जिले की कुश्ती की टीम धौलपुर पहुंची
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के राज्य स्तरीय कुश्ती खेल प्रतियोगिता 17-19 वर्ष छात्र व छात्रा का दल जिले का नेतृत्व करते हुए धौलपुर मैं 68वीं राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचा जानकारी के अनुसार माध्यमिक विद्यालय बिलिया (शाहपुरा) के संस्था प्रधान सुभाष जी गंगवाल ने बताया कि 68 वी राज्य स्तरीय कुश्ती खेल प्रतियोगिता 17-19 वर्ष छात्र व छात्रा का आयोजन 17 सितम्बर 2024 से 23 सितम्बर 2024 हुआ।जिसमें शाहपुरा जिले की कुश्ती की टीम छात्र वर्ग (17 व 19 वर्ष) ,(डीग) भरतपुर तथा छात्र वर्ग 19 वर्ष की टीम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में भाग लेने के लिए टीम के साथ शारीरिक शिक्षक घनश्याम खटीक दल प्रभारी मीनाक्षी शर्मा सीमा धाकड़ नैनिका जैन दल नायक मोहन कुमार शर्मा शंकर लाल चौधरी कोच रामप्रसाद शर्मा नरेश सिंह राजेश कुमार गुर्जर कुश्ती दल के साथ रहेंगे