*नारी शक्ति समर्थ हो तो समाज में सब कुछ ठीक होने लगता है* – सीमा पारीक
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ माण्डलगढ़ में रविवार को नई आबादी में दुर्गावाहिनी विद्यालय व महाविद्यालय की बहनों की बैठक सम्पन्न हुई ।
बैठक में दुर्गावाहिनी प्रान्त छात्रा प्रमुख सीमा पारीक मुख्य वक्ता रही । सीमा ने दुर्गा वाहिनियों को रानी लक्ष्मीबाई, रानी दुर्गावती, माता दुर्गा का उदारण देकर पूर्ण वस्त्र व कर में शस्त्र के महत्व के बारे में बताया । अपने घर के संस्कारों की नींव को मजबूत रखते हुए लव जिहाद व अन्य प्रपंच, प्रलोभनों से सजग रहने के बारे में अवगत करवाया । बताया कि रानी पद्मिनी ने नारी स्वाभिमान की रक्षा के लिए जौहर को गले लगाया लेकिन हार नहीं मानी । इसी प्रकार हाड़ी रानी ने राष्ट्रधर्म की रक्षा के लिए स्वयं का शीश काटकर दे दिया । नारी में वह शक्ति है कि वह महिषासुर जैसे बड़े से बड़े विधर्मी को ध्वस्त कर सकती है । व्यक्ति का पहला गुरु भी नारी ही होती है वह चाहे जैसे समाज का निर्माण कर सकती है । यदि भारत को महाशक्ति बनाना है तो नारी शक्ति को सशक्त बनना पड़ेगा । साथ ही सभी दुर्गावाहिनियों के साथ आगामी कार्यक्रमों व शस्त्रदीक्षा कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई । व सीमा ने बताया कि पिछले दिनों में माण्डलगढ़ क्षेत्र में दुर्गा वाहिनी संगठन मजबूत हुआ है । आगामी दिनों में इसे गाँव गाँव व ढाणी ढाणी तक संगठन के विस्तार का संकल्प लिया गया ।