*गढ़वालो का खेड़ा विद्यालय से 13 बच्चों राज्यस्तर पर हुआ चयन*
रायला 68वीं जिला स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक 17/19 आयु वर्ग छात्र-छात्रा रग्बी फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गढ़वालो का खेड़ा पंचायत समिति, हुरडा में हुआ। जिसमें स्थानीय विद्यालय से विभिन्न वर्ग में 13 बालक और बालिकाओं का राज्य स्तर पर चयन हुआ ।
17 वर्ष छात्र वर्ग में मुकेश प्रजापत,प्रदीप सिंह राठौड़, कुलदीप मानावत, महावीर जाट और 17 वर्ष छात्रा वर्ग में
सपना जाट , सुमन जाट, कृष्णा गुर्जर का चयन हुआ ।
वही 19 वर्ष छात्र वर्ग में
राजु जाट, ललित कुमार जाट, लोकेश कुमार मेघवंशी और 19 वर्ष छात्रा वर्ग में
चंचल प्रजापत,ललिता जाट,मनीषा कुमावत का चयन हुआ है ।
प्रधानाचार्य दीनदयाल पारीक ने सभी बच्चो को बधाई देते हुए शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण यादव का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर कैलाश चंद्र प्रजापति,विष्णु चौधरी,शंकर मीना,सुरेश खटीक,किशनाराम,अनिलकुमार त्रिपाठी,भगवान दास खोखर, नरेंद्र कुमार,अमित शर्मा,गायत्री प्रजापत,द्रोपदी जाखड़ विद्यालय परिवार और हेमराज गढ़वाल सरपंच, गजमल जाट,मुकेश गढ़वाल,प्रियांशु गढवाल,सत्यनारायण जाट, लादूराम जाट, आर के जाट, भैरूलाल गढ़वाल,ईश्वर लाल गढ़वाल,गोपी जाट,रामचंद्र गढ़वाल, महावीर जाट, रामेश्वर जाट आदि ग्रामीण जन उपस्थित थे।