*सरदार नगर में महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिवस मनाया गया।*
*बनेड़ा- परमेश्वर दमामी*
बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय सरदार नगर में महात्मा गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस को उत्साह के साथ मनाया गया। शिक्षकों ने बताया कि गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और स्वावलंबन का महत्व सिखाया।
सरदार नगर के बाल संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती व लाल बहादुर शास्त्री के जन्मदिवस को बड़े उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया। स्थानीय विधालय की राधिका सेन , अनिता माली ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मजयंती पर निबंध लिखा , वहीं हिमांशु दमामी और सागर जाट ने पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न से सम्मानित लाल बहादुर शास्त्री पर विचार व्यक्त किये ।दो अक्टूबर का दिन महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। महात्मा गांधी जिन्हें हम प्यार से बापू भी कहते हैं। इन्होंने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, सत्य में अहिंसा का मार्ग बताया, स्वदेशी और आत्मनिर्भर बनाया, स्वच्छता का महत्व बताते हुए सादा जीवन उच्च विचार और सबके लिए समानता का संदेश दिया। गांधी जी के विचारों से ही प्रेरित होकर लाल बहादुर शास्त्री भी स्वतंत्रता संग्राम के लिए सक्रिय हुए। स्वतंत्रता संग्राम में वे कई बार जेल गए और आजादी के बाद भी उन्होंने महत्वपूर्ण पदों पर काम किया। प्रधानाध्यापक घीसु माली ,उपप्रधानाध्यापक अर्चना गोस्वामी, सुमन माली ,लाली कुमावत, यास्मीन बानु ,शहजादी बानु ,हेमा सरगरा ,संजु जाट , सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों ने मिलकर महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री को याद किया व पुष्प अर्पित किए। विद्यालय के मैनेजर घीसु माली ने सभी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गांधी जी ने हमें स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता का महत्व सिखाया है। हमें उनके सिद्धांतों को अपने जीवन में आत्मसात कर एक बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण में योगदान करना चाहिए व लाल बहादुर शास्त्री ने हमें सादगी, विनम्रता, देश भक्ति, कर्तव्यनिष्ठा, शांति और अहिंसा का महत्व समझाया। उप प्रधानाध्यापक अर्चना गोस्वामी ने कहा कि गांधी जी ने हमें सिखाया है कि छोटे-छोटे प्रयासों से भी बड़ा बदलाव लाया जा सकता है।