आदर्श विद्मा मंदिर में कन्या पूजन एवं गरबा महोत्सव आयोजित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर में कन्या पूजन एवं गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य शिमला शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में आदर्श विद्या मंदिर समिति गुलाबपुरा के अध्यक्ष किशोर राजपाल, उपाध्यक्ष रामेश्वर दीप छापरवाल, कोषाध्यक्ष गोपाल सिंह , खंड संघ चालक नरेंद्र कैलानी, बंसीलाल शर्मा व अभिभावक उपस्थित रहे। शिक्षाविद रामेश्वरदीप छापरवाल ने बताया कि हिंदू समाज में सदियों से नारियों का वंदनीय व पूजनीय स्थान रहा है। कार्यक्रम समापन में भारतीय वेशभूषा में प्रथम आए भैया, बहनों को पुरस्कार प्रदान किया गया। कशिश बेरवा को कविता पाठ में प्रांत स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर पुरस्कार दिया गया। विद्यालय सचिव गोविंदराम लोहार द्वारा विद्यालय के विधार्थियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई।अध्यक्ष किशोर राजपाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया!आचार्य दिनेश कुमार द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया!
आदर्श विद्मा मंदिर में कन्या पूजन एवं गरबा महोत्सव आयोजित। =====
Leave a comment
Leave a comment