श्री अंबे कल्याण मंदिर से माॅं भवानी व श्री वीर कल्ला बावजी की शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री अंबे कल्याण मंदिर पर नवरात्रि समापन शनिवार को श्री अंबे कल्याण मंदिर (श्री कल्ला बावजी) से मां भवानी की व श्री श्री 1008 वीर कल्लाजी राठौड़ की भव्य शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ शहर के मुख्य बाजारों से नगर भ्रमण पर निकली।
शोभायात्रा में माता रानी की झांकी ,श्री कल्लाजी राठौड़ की झांकी , राम दरबार की झांकी ,शिव पार्वती परिवार की झांकी, महाराणा प्रताप की झांकी, झांसी की रानी की झांकी, वीर शिवाजी की झांकी, घोड़ों पर विशेष झांकी, ढोल व बैंड बाजों के साथ, विशेष दुर्गा वाहिनी के सदस्य, पुरुष सभी श्वेत वस्त्रों में सुंदर व्यवस्था के साथ, शहर की मुख्य बाजारों में भव्य स्वागत, पुष्प वर्षा सामाजिक संगठन, धार्मिक, व्यापारी बंधुओं द्वारा जगह जगह जलपान व्यवस्था, की गई। माता रानी की भव्य शोभा यात्रा शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई धूमधाम से निकाली गई, शोभायात्रा का समापन वापस श्री अंबे कल्याण मंदिर पहुँच कर हुआ। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्त ,श्रद्धालु एवं श्री अंबे कल्याण मंदिर समिति के सदस्य मौजूद थे।
श्री अंबे कल्याण मंदिर से माॅं भवानी व श्री वीर कल्ला बावजी की शोभायात्रा गाजेबाजे के साथ निकाली गई।
Leave a comment
Leave a comment