भाविप द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भोजरास भारत विकास परिषद शाखा द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का द्वितीय चरण( प्रश्न मंच) का आयोजन ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल भोजरास में शाखा पूर्व अध्यक्ष भंवर लाल शर्मा के सानिध्य में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद पांच विद्यालय के मध्य प्रतियोगिता का आयोजन तीन अलग-अलग राउंड के साथ संपन्न हुई । जिसमें
वरिष्ठ वर्ग के लिए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजरास के छात्र सुरेंद्र भील व राजेंद्र प्रजापत प्रथम स्थान पर रहे। व कनिष्ठ वर्ग में सरस्वती उच्च प्राथमिक विद्यालय भोजरास के छात्र युवराज सेन, महीराज गहलोत प्रथम स्थान पर रहे। शाखा द्वारा पांचों विद्यालय के प्रतियोगिता में शामिल होने बच्चों को कापी,पेन व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। विजेता दल 20 अक्टूबर को अजमेर में आयोजित प्रांत स्तरीय भारत को जानो प्रतियोगिता में यही वरिष्ठ व कनिष्ठ वर्ग की टीम भोजरास शाखा का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर शाखा के वरिष्ठ सदस्य भंवर लाल टेलर, अशोक अजमेरा, रतन सिंह गहलोत, रामपाल बेरवा, अशोक मानावत आदि परिषद सदस्य व अभिभावक उपस्थित थे। निर्णायक मंडल के सदस्य घनश्याम पोरवार, बजरंग मानावत व ज्योति वर्मा रहे।
भाविप द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
Leave a comment
Leave a comment