भाविप शाखा द्वारा त्रिस्पर्श एकादशी पर गौ सेवा की।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद् के स्थाई सेवा प्रकल्प अंतर्गत एकादशी पर श्री माधव गौ उपचार केंद्र पर गौ माता की सेवा गुड और चारा खिला कर की। परिषद द्वारा शीघ्र ही उपचार केंद्र पर टीन शेड लगाने की व्यवस्था की जाएगी।
उपचार केंद्र पर परिषद प्रांतीय प्रभारी के डी मिश्रा द्वारा घायल एवं बीमार गौवंश का उपचार भी किया गया ।
प्रभारी मीनाक्षी भाटिया के सानिध्य में मातृशक्ति भगवती देवी मूंदड़ा,ज्योति दिनवानी, मुन्नी देवी जागेटिया , मंजू देवी लखारा अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी,ओम प्रकाश शर्मा,रतन लाल लखारा, अनुराग चौधरी,सागर नुवाल, किशोर राजपाल,, प्रेमचंद दिनवानी गुड्डू भैया आदि ने सेवा में सहयोग प्रदान किया।
पूर्व में लगाए पौधों की देखरेख की गई ।
भाविप शाखा द्वारा त्रिस्पर्श एकादशी पर गौ सेवा की।
Leave a comment
Leave a comment