मेले भारतीय संस्कृति की पहचान ,,,,विधायक लादूलाल पितलिया,
गंगापुर नगरपालिका के सात दिवसीय मेले का समारोहपूर्वक शुभारंभ, (गंगापुर पालिका को मिलेगी जल्द गौ एम्बुलेंस)
गंगापुर-
(रिपोर्टर दिनेश लक्ष्कार)
क्षेत्रीय विधायक लादू लाल पिपलिया ने कहा कि मेले भारतीय संस्कृति की पहचान होते है मेले में आए व्यापारियों से एक दूसरे के राज्यों की वस्तुओं का आदान-प्रदान होता है जिससे इलाके के कारोबार में वृद्धि होती है।
विधायक लादू लाल पीतलिया नगर पालिका द्वारा सहाड़ा चौराहा पर आयोजित सात दिवसीय मेले के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि पद से बोल रहे थे । उन्होंने कहा कि गंगापुर नगरपालिका को जल्द ही गौ एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी साथ ही राजस्थान सरकार के सहयोग से सहाड़ा विधानसभा क्षेत्र में विकास को लेकर किसी प्रकार की कसर नहीं छोड़ी जाएगी । समारोह की अध्यक्षता पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल दाधीच ने की । समारोह में पालिका उपाध्यक्ष धर्मेंद्र गहलोत, मेला कमेटी अध्यक्ष नीतू तिवारी,सदस्य फखरुद्दीन पठान, रियाज मोहम्मद, हेमेंद्र फुलवरिया, गीता गुर्जर,अणछी देवी खटीक ने समारोह में अतिथियों का माला पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत अभिनंदन किया गया विधायक पितलिया ने नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश चंद्र तेली के साथ में मेले का फिता काट ध्वजारोहणकर मेले की शुभारंभ की घोषणा की।
(पुतला दहन को लेकर विधायक लादूलाल पितलिया ने कसा तंज ):-
गंगापुर नगर पालिका द्वारा आयोजित मेले के उद्घाटन समारोह में सहाडा विधायक लादू लाल पितलिया ने सड़क निर्माण में देरी होने को लेकर बुधवार को कुछ लोगों द्वारा पुतला दहन किए जाने के मामले पर तंज कसते हुए कहा कि गंगापुर के कुछ कट्टरपंथी लोग हैं जिनको विकास नहीं पच रहा है,गंगापुर नगर में बहुत काम हो रहा है लेकिन इस तरह ओछी हरकतों से लादू लाल पितलिया डरने वाले नहीं है वह लगातार चार साल तक सहाडा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे ।आम जनता को ऐसे लोगों के बहकावे में नहीं आना चाहिए यह लोग झूठ फैलाकर अपना स्वार्थ सिद्ध करने में लगे हुए हैं। मैं साधारण कार्यकर्ता की तरह ही पूरे कार्यकाल में आमजन की समस्याएं सुनकर उनका निदान करने में लगा रहूंगा। पूर्ववृति कांग्रेस सरकार ने कर्मचारियों को ट्रांसफर के नाम पर बेहद परेशान किया था लेकिन अब डरने की कोई जरूरत नहीं है दूसरे जिलों में नियुक्त कर्मचारियों को उनके द्वारा डिजायर कर गृह क्षेत्र में लाने का काम शुरू कर दिया है। कोई भी अधिकारी कर्मचारी सुविधा शुल्क मांगता है तो बताए ऐसे भ्रष्ट अफसरों को सबक सिखाया जाएगा।