गंगापुर नगर में 3100 कन्याओं को भोजन जिमाकर कर किया ,शस्त्र पूजन ।
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के तत्वाधान में नीलकंठ महादेव मंदिर प्रांगण में कन्या पूजन व शस्त्र पूजन का आयोजन किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष जगदीश झवर ने बताया की 3100 कन्याओं को भोजन जिमाकर अतिथियो द्वारा विधि विधान से कन्याओ का पूजन किया गया।साथ ही विश्व हिंदू परिषद विभाग संयोजक गायत्री सोनी,लक्ष्मी वर्मा जिला संयोजिका, कृष्णा त्रिपाठी सत्संग प्रमुख महानगर मोनिका गहलोत रामकन्या झवर ने शस्त्र पूजन किया । ग्यारह कन्याओ की पूजा कर कर भोजन की शुरुआत की। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद भीलवाड़ा विभाग मंत्री विजय ओझा ,भारत गेगट, विनीत त्रिवेदी , सुनील जोशी, शोभा लाल जीनगर,विद्या प्रसाद जोशी,अमृतलाल पटवा ,कन्हैयालाल माली ,घनश्याम राठौड, सुनील तिवारी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।