भाविप शाखा द्वारा भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित।
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद शाखा द्वारा भारत को जानो प्रश्न मंच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन सिंधु भवन में किया गया। प्रतियोगिता में पूर्व में हुई लिखित परीक्षा के विजेता विद्यार्थियों में से वरिष्ठ वर्ग में पांच और कनिष्ठ वर्ग में 9 दलों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । प्रतियोगिता का आयोजन प्रांतीय शाखा प्रभारी डीसी जैन के मुख्य आतिथ्य और कन्हैया लाल सोनी की अध्यक्षता में कराया गया । भारतीय संस्कृति और साहित्य सहित वर्तमान परिवेश आधारित प्रश्नों को विविध चरणों में क्विज मास्टर दिनेश छतवानी ने दृश्य श्रव्य माध्यम से कम्प्यूटर की सहायता से पूछकर प्रतियोगिता को रोचक बनाया गया। वरिष्ठ वर्ग में श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय की सोनल नाथ योगी और कविता राठौड़ और कनिष्ठ वर्ग में मेवाड़ पब्लिक उच्च प्राथमिक विद्यालय की यशस्वी कंवर और करिश्मा जाट ने प्रथम स्थान स्थान प्राप्त किया । दोनों दल रविवार 20 अक्टूबर को अजमेर में प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे । कार्यक्रम में स्कोरर पिंकी शर्मा और सहयोगी के रूप में किशोर राजपाल, संपत व्यास ,शिव दयाल डाड आदि सदस्य मौजूद रहे ।
भाविप शाखा द्वारा भारत को जानो प्रश्न मंच प्रतियोगिता आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment