एलएनजे ग्रूप संस्थापक के 96 वे जन्मदिन के पर आयोजित रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र की आर.एस.डब्ल्यू.एम.लिमिटेड खारीग्राम मिल परिसर में एल. एन. झुंझुनवाला (बाबू) संस्थापक एल.एन.
जे.भीलवाड़ा ग्रुप के 96वे जन्मदिन उपलक्ष पर आयोजित रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ। रक्तदान शिविर मिल परिसर स्टाफ क्लब में आयोजित किया गया, जिसमें जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय टीम द्वारा 155 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इस अवसर पर बालकिशन शर्मा (बी एच ओ), राजेंद्र कुमार पांड्या (सी टी ओ ),मनोज कुमार शर्मा (सी.एच. आर.ओ.), एस. के. तिवारी ( सी. ओ. ओ.), दिनेश भोजक (सीनियर महाप्रबंधक), कार्मिक एवं प्रशासन मिल के अन्य अधिकारी प्रवीण शर्मा (आईटी) विभाग, राजेश पांडे (सी.सी.डी) विभाग, विधि महाप्रबंधक पवन गुप्ता, ओपी पारीक वरिष्ठ प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासनिक अधिकारी रतिभान पाटिल ,गौरव बाकलीवाल, दीपक ओझा, रानी झाला, गोविंद सिंह शेखावत, एवं दिनेश भदोरिया, अशोक अरोड़ा सहित खारीग्राम मयूर मिल का स्टाफ एवं श्रमिक मौजूद थे।
एलएनजे ग्रूप संस्थापक के 96 वे जन्मदिन के पर आयोजित रक्तदान शिविर में 155 यूनिट रक्त संग्रहित हुआ।
Leave a comment
Leave a comment