मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन उपशाखा हुरड़ा के सर्व सम्मति से गोविंद स्वर्णकार बने अध्यक्ष ।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) पंचायती राज मंत्रलयिक कर्मचारी संगठन जिला भीलवाड़ा के आदेश अनुसार पंचायत समिति हुरडा सभागार में पंचायत राज मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन राजस्थान जयपुर की उप शाखा हुरडा की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मंत्रालयिक कर्मचारियों ने सर्वसम्मति से कार्यकारिणी बनाई गई। जिसमें गोविंद स्वर्णकार को सर्वसम्मति से अध्यक्ष मनोनीत किया व महामंत्री सियाराम पारीक एवं उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार , राजकुमारी चौहान, नूरजहा बानू, महावीर प्रसाद गुर्जर, संगठन मंत्री महावीर प्रसाद शर्मा, सचिव विष्णु कुमार, कोषाध्यक्ष परवेज अहमद,संगठन मंत्री रामघनी प्रजापति, मीडिया प्रभारी हेमा मीणा, जिला प्रतिनिधि बना राम भील को मनोनीत किया गया।कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने मनोनीत सभी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
मंत्रालयिक कर्मचारी संगठन उपशाखा हुरड़ा के सर्व सम्मति से गोविंद स्वर्णकार बने अध्यक्ष ।
Leave a comment
Leave a comment