*ठाकुरजी श्री चारभुजा के लगाया अन्नकूट का भोग*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा। चारभुजा मंदिर समिति के तत्वाधान में बुधवार सायं चारभुजा मंदिर में ठाकुरजी को अन्नकूट का भोग लगाया गया।
इस मौके पर सुबह से ही मन्दिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। ठाकुरजी की विशेष पूजा अर्चना के साथ चारभुजानाथ की प्रतिमा का मनमोहक श्रंगार किया गया। मंदिर के गर्भगृह में सुंदर झांकी सजाई गई। मन्दिर परिसर में भी सजावट की गई। सायं को महाआरती पश्चात अन्नकूट का भोग लगाया गया। सैकडों भक्तों ने अन्नकूट का प्रसाद महलों के चौक में पंगत प्रसादी में पाया।