80 किलो भार वर्ग में भीलवाड़ा के चेतन वैष्णव ने जीता गोल्ड मेडल।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) भीलवाड़ा के चेतन वैष्णव ने
आई बी बी वी एफ दिल्ली में आयोजित 80 किलो भार वर्ग में अपना क्लासिक में जीता गोल्ड मेडल। भीलवाड़ा निवासी लादूराम वैष्णव चारभुजा पेंट के सुपुत्र चेतन वैष्णव ने गोल्ड मेडल जीता, समाज सेवी शंभू लाल वैष्णव ने बताया कि दिल्ली में
आयोजित इस चैंपियनशिप में पुरुषों के बॉडी बिल्डर्स के लिए कई भार वर्ग की श्रेणियां थीं. भीलवाड़ा के चेतन ने सीनियर बॉडी बिल्डिंग के 80 किलोग्राम भार वर्ग में भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया। चेतन वैष्णव ने कहा कि अगला लक्ष्य देश के लिए गोल्ड मेडल दिलाने का है, तथा अपनी इस उपलब्धि पर वैष्णव ने कहा, यह मेरे लिए सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं थी, बल्कि एक जुनून था, जो मेरे भीतर मेरे देश के हमेशा बना रहेगा. गोल्ड मेडल जीतना मेरे लिए बहुत गर्व की बात है, और अब मेरा एक ही लक्ष्य है, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में देश के लिए गोल्ड लेकर आना.” बॉडी बिल्डिंग जैसे चुनौतीपूर्ण क्षेत्र में प्रतिनिधित्व करना अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है. वैष्णव ने इस क्षेत्र में अपना एक अलग स्थान बनाया है।
शहर वासियों व समाज बंधुओं ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं।
80 किलो भार वर्ग में भीलवाड़ा के चेतन वैष्णव ने जीता गोल्ड मेडल।
Leave a comment
Leave a comment