ग्राम रुपाहेली श्री चारभुजा नाथ मंदिर में श्रीराम कथा की हुई शुरुआत।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) निकटवर्ती ग्राम रुपाहेली में
बुधवार से श्री चारभुजा नाथ जी के मंदिर में राधा सखी मण्डल के तत्वावधान में श्रीराम कथा की हुई शुरुआत। ग्राम के नृसिंग द्वारा से कलश यात्रा गाजेबाजे के साथ शुरू हो कर मुख्य बाजार से होते हुए चारभुजा नाथ जी के मंदिर पहुंची। कथा का वाचन श्री अखिलेश जी मिश्रा द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान शान्ति लाल जागेटिया, राधेश्याम जागेटिया , भँवर लाल जागेटिया, सुरेन्द्र जागेटिया, चन्द्र प्रकाश जागेटिया ,कृष्ण गोपाल अजमेरा, गोरधन अजमेरा, रमेश अजमेरा, रमेश पारीक, पुजारी भेरू लाल पाराशर सहित राधा सखी मण्डल की सभी माताएं बहने मौजूद थी।
ग्राम रुपाहेली श्री चारभुजा नाथ मंदिर में श्रीराम कथा की हुई शुरुआत।
Leave a comment
Leave a comment