महुआ में भगवान खाटू श्याम का जन्मोत्सव मनाया जाएगा।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ कस्बे में स्थित मेन बाजार में चारभुजा नाथ मंदिर पर मंगलवार को श्री श्याम मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों द्वारा खाटू श्याम बाबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा।वही 151 किलो दूध की खीर बनाकर बाबा को भोग लगाया गया।वही दोपहर बाद बड़े मंदिर से श्याम बाबा का गाजे बाजे पर जुलूस निकाला जाएगा।जिसमे गायक कलाकार युवराज वैष्णव काकरोलिया घाटी,राघव दाधीच द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।खाटूश्याम के जन्मोत्सव को लेकर कस्बे के मंदिरों पर विद्युत सजावट की गई।