*भीलवाड़ा में प्रथम सामुहिक “तुलसी विवाह” जनवरी में होगा*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा:– सनातन संस्कृति में तुलसी विवाह का बहुत ही महत्वपूर्ण महत्त्व है, हर परिवार चाहता है की उनका परिवार भी तुलसी विवाह करें , इस बार भीलवाड़ा में पहली बार यह सामुहिक तुलसी विवाह कार्यक्रम जनवरी मास में “सनातन गौरव दिवस” को धूमधाम से आयोजन होगा!
धार्मिक आयोजन प्रबंध एवं सेवा समिति के प्रवक्ता नन्द राम पांडिया ने जानकारी देते हुए बताया की समिति की बैठक देवउठनी एकादशी को तुलसी विवाह कार्यक्रम की तैयारी हेतु आयोजित की गई जिसमें विश्व हिंदू परिषद् के बद्रीलाल सोमानी ने कहा की सनातन संस्कृति के सभी मत के सभी पंथ के सभी जाति के परिवार इस आयोजन में भाग लेंगे, सभी समाज का पूर्ण सहयोग अपेक्षित रहेगा! आठ दिवसीय यह भव्य आयोजन रहेगा, ठाकुर जी सभी कार्यक्रम धूमधाम से सम्पन्न होंगे! समिति के सतीश भट्ट ने कहा की मल मास पूर्ण होते ही कार्यक्रम श्री मद भागवत सप्ताह से शुरू होकर, विवाह आयोजन के साथ पूर्ण होगा, इसमें हल्दी कार्यक्रम, मेंहदी कार्यक्रम, संगीत संध्या कार्यक्रम भी होंगे, प्रतिदिन विभिन्न आयोजन होगे! आयोजन समिति के पुरूषोतम बजाज ने कहा की यह आयोजन हिंदू समाज की सामाजिक समरसता का अभूतपूर्व आयोजन होगा, प्रथम आयोजन में 1101 परिवार की ही सहभागिता रहेगी! बैठक में मंजू पंचोली ने बताया की सभी कार्यक्रम पूज्य संतों और महंतों के सान्निध्य में होंगे! समिति के राजू लोहार ने कहा की प्रथम आयोजन में सभी पूजन सामग्री समिति द्वारा ही उपलब्ध रहेगी, पंजीयन नाम मात्र का रहेगा जिसकी घोषणा जल्दी ही की जायेगी! समिति की बैठक में रोशन मेघवंशी, मंजू शर्मा, मधुबाला यादव, रामेश्वर ईनाणी, शांतिलाल व्यास, रामगोपाल सोनी, जगदीश खटीक, कृष्णा सेन, मधु शर्मा, ने भी अपने विचार रखे!