वैष्णव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोडें बंधे परिणय सूत्र में।
=====
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव)
वैष्णव बैरागी समाज चौमालिसा प्रथम केकड़ी के तत्वाधान में द्वारा प्रथम आदर्श सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोडें बंधे परिणय सूत्र में। देव उठनी एकादशी के शुभ अवसर पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोड़ों ने एक दूसरे को वरमाला पहनाकर अपना जीवनसाथी चुना। विवाह के दौरान संस्था की ओर से वर-वधुओं को घरेलू सामग्री उपहार स्वरूप भेंट कि गयी। विवाह सम्मेलन में सुबह दुल्हा दुल्हन जोडों का गाजेबाजे के साथ शहर में शोभायात्रा निकाली गई जो वैष्णव छात्रावास विवाह स्थल पर पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर आयोजकों ने बरातियों का स्वागत किया व तोरण की रस्म अदायगी की गई बाद में अलग अलग मंडपों में हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रश्में संपन्न कराई गई। आशीर्वाद समारोह में अतिथियों द्वारा सभी वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया गया है। समाज के गौरव एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयपुर आनंदीलाल वैष्णव ने समारोह में कहा कि बच्चों को शिक्षा में जागृति के लिए जोड़ दिया बिना शिक्षा के कुछ भी संभव नहीं है। अगर समाज का उत्थान करना है तो आने वाले पीढ़ी को शिक्षा से जोड़ना होगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य खुशीराम वैष्णव, वैष्णव बैरागी समाज की समितियां के अध्यक्ष एवं भामाशाहों का स्वागत सत्कार भी किया गया। केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के द्वारा सभी जोड़ों को कन्यादान में सिलाई मशीन प्रदान की गई । सामूहिक विवाह सम्मेलन में वैष्णव समाज के हजारों लोगों ने भाग लिया ।
कार्यक्रम में मौजूद वर-वधू पक्ष के लोगों ने पुष्प वर्षा कर जोड़ों को आशीर्वाद दिया। मंच का संचालन जगदीश खुवाड़ा ने किया। विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष सीताराम सलारी, अध्यक्षता वैष्णव बैरागी चौमालीसा प्रथम संस्थान के अध्यक्ष प्रहलाद वैष्णव ने की सहित समिति पदाधिकारियों ने सफल आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान कार्यक्रम में वैष्णव समाज के गणमान्यजन, विभिन्न सेवा समितियों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकारगण, समाजसेवी, भामाशाह सहित मौजूद थे।
वैष्णव समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 22 जोडें बंधे परिणय सूत्र में।
Leave a comment
Leave a comment