देवउठनी एकादशी पर बालाजी मंदिर में धार्मिक कार्यक्रम आयोजित।
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) क्षेत्र में देवउठनी एकादशी के अवसर पर शुभ कार्यों की हुई शुरुआत, विभिन्न धार्मिक स्थलों पर धार्मिक अनुष्ठान हुए शुरू।
देवउठनी एकादशी पर श्री संकट मोचन बालाजी मंदिर बालाजी चौक के महंत पवन दास वैष्णव ने बताया की कार्तिक माह के शुक्ला पक्ष की ग्यरस को देव उठानी एकादशी मनाते हैं माना जाता है की इस दिन विष्णु भगवान चार माह की योग निंद्रा के बाद जागते हैं, इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना का विधान है, इसके बाद से ही विवाह ,गृह प्रवेश ,हवन पूजन और मुंडन जैसे सभी शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं, इस दिन तुलसी पूजन अवश्य करना चाहिए, क्योंकि तुलसी को माता लक्ष्मी के रूप माना गया है। मंदिर में विष्णु भगवान माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर भक्त रंणजीत मेवाड़ा, महावीर लढा, पार्षद पुजारी अजय वैष्णव, प्रेमचंद खटीक ,दीपक गर्ग सहित कई भक्तजन मौजूद थे।