श्री गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व पर स्थानीय सिंधी पंचायत सेवा समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया । प्रातः काल प्रातः काल तीन दिवसीय प्रभात फेरी का समापन नगर पालिका स्थित झूलेलाल घाट पर पूजा अर्चना उपरांत झूले लाल मंदिर पर आतिशबाजी कर किया गया । तत्पश्चात मंदिर में गुरु ग्रन्थ साहिब का पाठ एवं भोग लगा कर अटूट लंगर का आयोजन किया गया । इस अवसर पर समाज के संरक्षक जीवतराम मेठानी,अध्यक्ष लीला राम चांदवानी, पूर्व पालिका अध्यक्ष चेतन पेशवानी, सचिव किशोर राजपाल,गोविंद राम मेठानी , गोविंद राम चांदवानी,सुगन चंद जैसवानी, नवयुवक मंडल के प्रकाश किशनानी, सुनील मेठानी, बंटी चांदवानी सहित कई समाज जन व मातृशक्ति मौजूद थे ।
सायं प्रतियोगिताओं के आयोजन और भजन कीर्तन उपरांत मध्यरात्रि को श्री गुरुनानक साहिब का प्राकट्य दिवस मनाया जाएगा।
श्री गुरु नानक जयंती प्रकाश पर्व धूमधाम से मनाया गया।
Leave a comment
Leave a comment