भाविप शाखा द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर चिकित्सालय में फल व किट वितरण किए गए।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर अपने सेवा प्रकल्प अंतर्गत रेफरल चिकित्सालय और जननी केंद्र पर भर्ती मरीजों को फल और नवजात शिशुओं को किट वितरित कर भर्ती मरीजों के शीघ्र स्वस्थ होने का कामना की।
परिषद परिवार द्वारा निरंतर पूर्णिमा और अमावस्या पर रेफरल चिकित्सालय और मातृ शिशु कल्याण केंद्र पर सेवा कार्य किया जा रहा है ।
फल वितरण प्रभारी मीनाक्षी भाटिया ने बताया कि फल व्यवस्था परिषद के वरिष्ठ सदस्य नंद किशोर काबरा और किट की व्यवस्था साक्षी एंटरप्राइज के अनुराग चौधरी द्वारा की गई।
इस दौरान कन्हैया लाल सोनी,भगवती देवी मूंदड़ा,किशोर राजपाल, सेवा प्रमुख संपत व्यास,राम किशन त्रिपाठी ,अनुराग चौधरी आदि सदस्य मौजूद थे।
भाविप शाखा द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर चिकित्सालय में फल व किट वितरण किए गए।
Leave a comment
Leave a comment