त्रिवेणी संगम महादेव स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा पर एक दिवसीय मेला लगा।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ क्षेत्र के त्रिवेणी संगम महादेव स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर शुक्रवार को मेला लगा। शिवभक्त भगवान शिव के दर्शन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।महिलाए कार्तिक पूर्णिमा पर अल सुबह त्रिवेणी संगम तट पर भगवान शिव के मंगल गीत गाती हुई अपनी अपनी सहेलियों के साथ त्रिवेणी संगम महादेव मंदिर परिसर पहुंची।त्रिवेणी संगम तट पर स्नान कर भगवान शिव की पूजा अर्चना की और धार्मिक कथाओं का श्रवण किया। तत्पश्यात लकड़ी से निर्मित टाटी बनकर उसमें आटे का दीप बनकर टाटी पर रखकर दीपक को जलाकर त्रिवेणी संगम नदी में मंगल गीत गाते हुए विसर्जन किया इसके बाद महिलाओ ने व्रत उपवास खोले ।मेले में पुरुष,महिलाए,बालक, बालिकाएं डॉलर, चकरी,में जुलकर मेले में आनंद लिया।