कर्नाटक बीजेपी राज्यसभा सांसद गंगापुर में
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार )
कर्नाटक के नव निर्वाचित राज्यसभा सांसद और भाजपा नेता लहर सिंह सिरोया शुक्रवार को भीलवाड़ा जाते समय कुछ समय के लिए गंगापुर स्थित एम एस कॉलेज रूके जहां एम एस कॉलेज के संस्थापक प्रदीप सिंघवी ने उनका माल्यार्पण का स्वागत किया । राज्यसभा सांसद लहर सिंह जिनका मूल जन्म स्थान कुंवारिया है तथा उनका कर्नाटक में अपना व्यवसाय है तथा भाजपा के दिग्गज राजनेता है एक दिवसीय यात्रा पर भीलवाड़ा जाते समय कुछ समय गंगापुर स्थित एम एस कॉलेज मे स्थानीय भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से मिले इसके बाद पत्रकार वार्ता में कर्नाटक सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के कारण कर्नाटक की अर्थव्यवस्था बिगड़ चुकी है! मुख्यमंत्री और उनके मंत्रिमंडल के सदस्य सभी भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं! सरकार की गलत नीतियों के कारण आम जनता त्रस्त हो चुकी है! इस अवसर पर पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कैलाश मेहता ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुंदरलाल सिंघवी,भाजपा नगर अध्यक्ष संजय रूईया,पर्वत सिंह चुंडावत, राजेश रांका ,प्रशांत सिंघवी, अभिषेक अग्रवाल, लकी लोहिया,लखन सोनी और कई स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी उपस्थित थे