गंगापुर में महाप्रज्ञ अलंकरण समारोह आयोजित _
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
आचार्य महाप्रज्ञ को महाप्रज्ञ अलंकार दिवस नगर के विभिन्न स्कूलों में जीवन विज्ञान दिवस के रूप में मनाया गया ।जिसके अंतर्गत मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को आसन व प्राणायाम के प्रयोग करवाए गए जिसमें ताड़ासन,कोणासन, पाद हस्त आसान करवाए गए तथा इन आसनो से होने वाले लाभों के बारे में बतलाया ।
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, आलोक विद्या मंदिर ,अमित बोलिया स्कूल आदि में कार्यक्रम आयोजित कर महाप्रज्ञ अलंकरण समारोह मनाया गया जिसमें मंच संयोजिका प्रीति रांका, निधि मेहता ,रितु मेहता ,रेखा नौलखा व दिनेश लक्षकार द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए ।