सर्व समाज दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय सामाजिक समरसता मंच के तत्वावधान में सर्व समाज दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन श्री गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राजस्थान क्षेत्र सह संयोजक “प्रज्ञा प्रवाह” डा.सत्यनारायण कुमावत नें वेद उपनिषदो के मंत्रो के उदाहरण देकर हिन्दू धर्म का आधार समानता व समरसता को बताया! मंच पर प्रधान कृष्णा सिंह,शिक्षाविद कालू राम भांभी, समाज सेवी पुरुषोत्तम नवाल व गोपाल शर्मा मंचासीन थे। सभी वक्ताओं ने जातिगत भेद भाव भूल कर समरसता के भाव के प्रसार की समाज में आवश्यकता पर बल दिया।
अन्य वक्ताओं ने सामाजिक समरसता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी को एक दूसरे का पूरक मानते हुए समाज में आपसी सहयोग भाव बढ़ाने की आवश्यकता का महत्व समझाया! इस अवसर पर गुलाबपुरा हुरडा और लांबा से हिंदू समाज की सभी विभिन्न जातियों के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षाविद किशोर राजपाल नें किया!
सर्व समाज दीपावली स्नेह मिलन समारोह आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment