*भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में जाति सूचक विद्यालयों के नाम हुए परिवर्तित*
विधायक लालाराम बैरवा ने विधान सभा सत्र में लगाया था प्रश्न
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में आपत्तिजनक शब्दों से प्रचलित विद्यालयों के नाम परिवर्तन करने के सम्बन्ध में राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा (पंचायती राज) निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किए हैं। गौरतलब है कि लालाराम बैरवा ने शाहपुरा से विधायक बनने के बाद मुख्य रूप से बैरवा जाति के लोगों की आपत्तिजनक शब्दों से प्रचलित विद्यालयों के नाम परिवर्तन करने की कई वर्षों से चली आ रही मांग पर पूर्व में भी शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 6 विद्यालयों के नाम परिवर्तन किए है। इसके उपरांत विधायक बैरवा ने विधानसभा सत्र 2024 में प्रश्न के माध्यम से जाति सूचक विद्यालयों के नाम परिवर्तन करने की मांग की थी।
भाजपा जिला कार्य समिति सदस्य एवं सरपंच सत्यप्रकाश बैरवा ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा (पंचायती राज) के आदेशानुसार भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले में 18 विद्यालयों के नाम परिवर्तन किए गए हैं। जो निम्नानुसार है – ब्लॉक बनेड़ा में राजकीय प्राथमिक विद्यालय चमारों का खेड़ा से महावीर नगर, जहाजपुर में कंजरो का खेड़ा से सरथला, कोटड़ी में चमारों का झोपड़ा से रामनगर,चमारों का झोपड़ा से देवगढ,माण्डलगढ में चमारों का झोपड़ा से मानपुरा, चमारों का झोपड़ा से जोगणिया माता,चमारों का खेड़ा से रामनगर,माण्डल में चमारिया खेड़ा से सुखपुरा, चमारों का खेड़ा से रामदेव नगर,हुरड़ा में भीलड़ी से रामनगर,रेगर मोहल्ला से आंगुचा रोड़, चमारों का खेड़ा से शिवनगर, बेरवा मोहल्ला से सनोदिया,सुवाणा में चमारों की झोपड़ियां से भीमनगर,भील बस्ती से कांदा, खटीक मोहल्ला से सांगानेर, बागरिया की ढाणी से घाटी मोहल्ला, चमारों का खेड़ा से शिवनगर किया है।