विशेष प्री लिटिगेशन लोक अदालत तालुका विधिक समिति द्वारा आयोजित।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान राज्य विधिक सेवा सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार भारतीय स्टेट बैंक के अनुरोध पर सोमवार को विशेष प्री लिटिगेशन लोक अदालत का तालुका विधिक सेवा समिति गुलाबपुरा द्वारा न्यायालय परिसर में किया गया। उक्त लोक अदालत के लिए गठित बैंच के लिए अध्यक्ष विनोद कुमार वाजा (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश गुलाबपुरा) तथा सदस्य रतन कुमार जैन (अधिवक्ता ) एवम् सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र जोशी को बनाया गया। तालुका सचिव श्रीमती सुनीता चौधरी ने बताया कि आयोजित लोक अदालत के तहत भारतीय स्टेट बैंक गुलाबपुरा के क्षेत्राधिकार में आने वाले बैंकों के विभिन्न ऋण खाता के संबंध में नोटिस जारी कर प्रकरणों को लोक अदालत में राजीनामे के लिए रखा गया। लोक अदालत में बैंक के अधिकारीगण तथा प्रतिवादियों के बीच राजीनामा होकर दो प्रकरणों का निस्तारण हुआ व कुल 604241/- रूपये का निस्तारण हुआ।
विशेष प्री लिटिगेशन लोक अदालत तालुका विधिक समिति द्वारा आयोजित।
Leave a comment
Leave a comment