श्री प्रज्ञा मिर्गी रोग निशुल्क चिकित्सा शिविर में 138 रोगी हुए लाभान्वित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति द्वारा माह के चतुर्थ मंगलवार को आयोजित कैंप में 138 रोगीयों को मिला लाभ। संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में जवाहर लाल नेहरू कॉलेज एवम हॉस्पिटल जयपुर के वरिष्ठ न्यूरो फिजिशियन डॉक्टर आर के सुरेखा एवम टीम ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 138 मरीजों को सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण किया गया। कैम्प के लाभार्थी स्वर्गीय श्री मोहन लाल खटोड़ की पुण्य स्मृति में श्रीमती कमला देवी खटोड़, विमलेश,मंजू जैन,पदम चंद,मधु जैन, अंशुल,अंजली जैन, ऋषभ, श्रीया जैन,अजमेर
एवम स्वर्गीय श्रीमती नौरत कंवर धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री चांदमल धम्मानी की पुण्य स्मृति में चंदनमल, भंवर लाल, गौतम चंद,गणेश कुमार, तनिष्क जैन, मधु जैन, संगीता जैन,रेशमा जैन,पारस कंवर, बडला नागौला रहे। शिविर में अनिल चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया।
संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधि की जानकारी दी,अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी परिवार का स्वागत, संगठन मंत्री पारसमल बाबेल ने आभार व्यक्त किया। डाॅक्टर आर के सुरेखा ने सभी मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभ कामनाएं देते हुए संस्थान के कार्यों की सराहना की। शिविर में संस्थान से कार्याध्यक्ष देवकरण कोठारी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र चोरड़िया,मूल चंद नाबेडा,मदनलाल लोढ़ा, के डी मिश्रा,सुरेश लोढ़ा, मदन लाल जी रांका , दिनेश जोशी, महावीर चौरडिया, शिवराज बाबेल, कमल कावड़िया,अनिता रांका, ज्योति सेठी,सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की।
शिविर में दीक्षार्थी परिवार नीलेश डागा, खुशी डागा, नीता डागा जिनकी आगामी 2 मार्च को दीक्षा है, का शॉल, माला से स्वागत किया गया।
श्री प्रज्ञा मिर्गी रोग निशुल्क चिकित्सा शिविर में 138 रोगी हुए लाभान्वित।
Leave a comment
Leave a comment