एन डीआर एफ की टीम ने दिया आपदा से बचाव का प्रशिक्षण
गंगापुर
(रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 6 बटालियन वडोदरा गुजरात की एन डी आर एफ की टीम ने विद्यालय में छात्रों को आपदा से बचाव के उपाय का प्रशिक्षण दिया l
विद्यालय के संस्था प्रधान प्रहलाद राय तेली ने बताया कि 6 बटालियन वडोदरा गुजरात की एन डी आर एफ टीम ने कैप्टन विपिन यादव के नेतृत्व में विद्यालय में छात्र-छात्राओं को आपात परिस्थितियों आपदाओं से बचाव के विभिन्न उपाय बताएं, टीम के सदस्यों ने बाढ़ से बचाव आग़ से बचाव के उपाय बताएं तथा सीपीआर देने का गहन प्रशिक्षण दिया ।
एनसीसी अधिकारी नारायण सिंह चुंडावत एवं नारायण लाल गुर्जर के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट ने टीम से प्राथमिक उपचार फायरफाइटिंग सीपीआर आदि के मॉक ड्रिल का प्रशिक्षण प्राप्त किया । प्राध्यापक अनिल कुमार शर्मा ने अतिथियों का ऊपरना पहना कर और तिलक लगाकर स्वागत किया । एमएम
अंत में संस्था प्रधान ने टीम का धन्यवाद अर्पित किया।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार के रेखा रेगर ,सुशील टांक, पूजा चौहान ,राधेश्याम गर्ग ,हरिओम बिश्नोई, पूनम रावत ,सुनीता शर्मा ,शकुंतला माली, रूपनारायण बिश्नोई, मनोज मीणा ,सावन टेलर ,शांतिलाल जीनगर, चंदनमल डाबी संपत बेरवा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।