*शाहपुरा में मनाया संविधान दिवस*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
शाहपुरा:-शाहपुरा में भारत के संविधान के अवसर पर 75 वी जयंती बनाई गई।
भारत देश मे हर साल 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाता है।भारत गणराज्य का संविधान 26 नवम्बर 1949 को बनकर तैयार हुआ था।संविधान सभा के प्रारूप समिति के अध्यक्ष डॉ. भीमराव आंबेडकर के भारत सरकार ने देश के संविधान को अपनाने के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज शाहपुरा में डॉ. भीमराव आंबेडकर का माला पहनाकर व संविधान की उद्देशिका देकर संविधान दिवस मनाया गया एवं जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य को भारत के संविधान की उद्देशिका भेट की।
इस अवसर पर अम्बेडकर विचार मंच संस्थान के जिला अध्यक्ष सुरेश चन्द्र घुसर, डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के नगर सचिव राजेन्द्र खटीक,किशन खटीक,थानमल परिहार वन अधीक्षक व विक्रम बंजारा आदि उपस्थित रहे।