भाविप द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता शिविर स्कूली बच्चों को कानूनी जानकारीयां दी।
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय भारत विकास परिषद् द्वारा आयोजित संस्कृति सप्ताह के सातवें और अंतिम दिन हैप्पी ऑवर्स स्कूल में बच्चों को तालुका विधिक साक्षरता समिति द्वारा बाल श्रम,बाल विवाह, गुड टच बेड टच और अन्य कानूनी जानकारी पीएलवी वंदना व्यास और किशोर राजपाल द्वारा दी गई । विद्यार्थियों को चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 की जानकारी देकर बाल विवाह और बाल श्रम की शिकायत करने का आग्रह किया गया।
इस अवसर पर परिषद अध्यक्ष कन्हैयालाल सोनी, सचिव दिनेश छतवानी,महिला प्रमुख ज्योति दिनवानी, भगवती देवी मूंदड़ा आदि सहित विद्यालय स्टाफ सदस्य मौजूद थे।
विद्यालय संस्था प्रधान और स्टाफ ने अतिथियों का स्वागत और अध्यक्ष सोनी ने परिषद के सेवा और संस्कार प्रकल्पों की जानकारी देकर आभार ज्ञापित किया।
भाविप द्वारा आयोजित विधिक साक्षरता शिविर स्कूली बच्चों को कानूनी जानकारीयां दी।
Leave a comment
Leave a comment