*विधायक पितलिया ने गुंदली में किया निःशुल्क साइकिल वितरण*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
गुंदली: 28 नवंबर / आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय गुंदली में कक्षा 9 में अध्यनरत 16 छात्राओं को निःशुल्क साइकिल वितरित की गई । प्रभारी मुरलीधर अहीर एवं सहयोगी सत्यनारायण खटीक ने बताया कि राज्य सरकार के निःशुल्क साइकिल वितरण योजना में गुंदली विद्यालय से कक्षा 9 में पढ़ने वाली पात्र 16 छात्राओं को विधायक लादू लाल पितलिया एवं गुंदली सरपंच शंभू लाल गुर्जर के कर कमलों से साइकिल का वितरण किया गया । विद्यालय में आयोजित साइकिल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए विधायक पितलिया ने राज्य सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना को सराहा और कहा कि यह योजना अनवरत जारी रहेगी और छात्राओं को इसका लाभ मिलता रहेगा । सरपंच गुंदली शंभू लाल गुर्जर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर रायमल गुर्जर, देवा लाल गुर्जर, नारायण लाल गुर्जर, महावीर सेन, कालू लाल गुर्जर, रतन लाल गुर्जर उपस्थित थे ।