*बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत बालविवाह मुक्ति की दिलवाई शपथ*
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान9667171141*
गुलाबपुरा। बालविवाह मुक्त भारत अभियान को लेकर स्थानीय पुलिस थाना परिसर में एक्य शिक्षण एवं जनकल्याण समिति द्वारा विगत एक वर्ष से संचालित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र पर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा शैक्षणिक भ्रमण किया गया, इसके अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं सलाह केंद्र प्रभारी एवं विधिक सलाहकार एवं एडवोकेट साक्षी श्रीवास्तव ने छात्राओं को बालविवाह नहीं करने के लिए जागरूक किया और शपथ दिलवाई तथा इससे संबंधित कानूनों के बारे में बताया । कार्यशाला पर हेड कांस्टेबल शंभू सिंह व कांस्टेबल ममता गुर्जर ने भी छात्राओं को विभिन्न जानकारियां दीं जिनमें साइबर क्राइम, मोबाइल के गलत उपयोग से होने वाले दुष्परिणाम आदि के बारे में बताया ।