खेजड़ी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में सात दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन सोमवार से।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) खेजड़ी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में सात दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन सोमवार से। कैंप में सभी को निशुल्क औषधीय काढ़ा वितरित किया जाएगा एवं कैंप में आए सभी ग्रामीणों का प्रकृति परीक्षण किया जाएगा ।
डॉ विजय वैष्णव चिकित्सा अधिकारी एवम प्रभारी ने बताया की वायरल फीवर , मलेरिया , डेंगू आदि बीमारियो की रोकधाम एवम उपचार के लिए सात दिवस का विशेष अभियान चलाया जाएगा जिसमें निशुल्क काडा और ओषद वितरण की जाएगी।
समस्त ग्रामवासी इसका लाभ ले जिस से मौसमी बीमारियों जैसे सर्दी, जुकाम, खासी,वायरल फीवर से सुरक्षा हो सके
साथ ही निशुल्क घुटने व कमर दर्द की निशुल्क जांच की जाएगी। कंपाउंडर महावीर प्रसाद जांगिड़ , अक्षय वैष्णव, दिव्या शर्मा द्वारा योग के बारे में बताया जाएगा, साथ ही मलेरिया , एचबी, शुगर , डेंगू आदी की निसुलक जाचे की जाएंगे।
खेजड़ी राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय में सात दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य कैंप का आयोजन सोमवार से।

Leave a comment
Leave a comment