गीता जयंती महोत्सव के तहत गीता जी के संपूर्ण 18 अध्याय का पारायण किया
✍️ *मोनू नामदेव।द वॉयस ऑफ राजस्थान 9667171141*
भीलवाड़ा 1 दिसंबर
आरके आरसी व्यास माहेश्वरी महिला संगठन, राधा कृष्ण महिला मंडल, लायंस क्लब भीलवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में 11 दिसंबर को मनाए जाने वाली गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष में गीता जी के संपूर्ण 18 अध्याय का पारायण चारभुजा मंदिर परीसर, लव गार्डन पर ऐतिहासिक रूप से दोपहर गीता परिवार द्वारा पहली बार अलौकिक कार्यक्रम किया गया
मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि प्रभु श्री कृष्ण की कृपा एवं गीता परिवार के संस्थापक परम पूज्य स्वामी गुरु गोविंद देवगिरी के आशीर्वाद स्वरुप गीता जयंती महोत्सव के अंतर्गत श्रीमद्भगवत गीताजी के संपूर्ण 18 अध्याय के 700 दौहे का एक स्वर में एक साथ पारायण गीता परिवार, भीलवाड़ा के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम की शुभ शुरुआत महिला साधको द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ की गई।
सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित तरीके से संपन्न इस गीता पारायण के अंतर्गत करीब 150 साधकों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम के अंतर्गत गीता जी का प्रचार प्रसार कर उसका महत्व बताया गया। पेम्प्लेट्स बांटे गए।
आगंतुक सभी साधकों से गीता परिवार से जुड़ने एवं रजिस्ट्रेशन कराने के लिए प्रेरित किया गया।
पाठ के अंत में गीता जी की आरती की गई और सभी को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मधु पटवारी ,मीनू झवर, रचना काबरा, नीलू मालू रंजना बिरला, चेतना बसेर,ममता बल्दवा, चेतना जागेटिया, सुमित्रा दरगड़, सुनीता मूंदड़ा, विमला चेचानी, पुष्पा जोशी, चेतना बसेर आदि महिलाएं उपस्थित थी